देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH&FW) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 10 जून सुबह 8 बजे तक देश में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6,815 हो गई है। बीते 24 घंटों में देशभर में 324 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की डेली बुलेटिन के अनुसार, कर्नाटक में सबसे ज्यादा 136 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद गुजरात में 129, केरल में 96, मध्य प्रदेश में 9, हरियाणा में 8, महाराष्ट्र में 6, ओडिशा में 5, छत्तीसगढ़ में 3, झारखंड में 2 और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व मणिपुर में 1-1 मामला सामने आया है।
वहीं अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा में पिछले 24 घंटों में कोई नया केस दर्ज नहीं हुआ है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक कुल 7,644 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 783 मरीजों को सिर्फ 10 जून तक डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि पश्चिम बंगाल से संबंधित आंकड़े अभी तक नहीं मिले हैं।
इस साल जनवरी 2025 से अब तक कोरोना वायरस से देश में कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 जून को तीन नई मौतें दर्ज की गईं। इनमें एक मामला दिल्ली का है, जहां 90 साल की महिला की सांस संबंधी बीमारी और अन्य बीमारियों के चलते मौत हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, उनका कोविड पॉजिटिव होना ‘संयोगवश’ पाया गया।
दूसरी मौत झारखंड में हुई, जहां 44 साल के व्यक्ति की कई बीमारियों जैसे निमोनिया, ब्लड प्रेशर और थायरॉयड की समस्या के चलते कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। तीसरी मौत केरल में हुई, जहां 79 वर्षीय बुजुर्ग की मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट फेलियर जैसी बीमारियों के कारण कोविड निमोनिया और सेप्सिस से जान चली गई।
अब तक सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में 18 दर्ज की गई हैं। इसके बाद केरल में 16, कर्नाटक में 9, दिल्ली में 8, तमिलनाडु में 6 और उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश व गुजरात में 2-2 मौतें हुई हैं। वहीं झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 1-1 मौत दर्ज की गई है। सरकार लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और अगर लक्षण नजर आएं तो तुरंत जांच कराएं और सावधानी बरतें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.