छत्तीसगढ़: अंबिकापुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की हुई जोरदार भिड़ंत
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ एक कार की एक ट्रक से जोरदार भिंड़त हो गयी। सड़क हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। यह हादसा बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के पास हुआ। मृतक रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले थे। स्कोडा रैपिड कार में सवार पांचों युवक मैनपाट जा रहे थे। मृतकों में दिनेश साहू,संजीव राहुल शामिल है।
बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि,कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 4 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल एक युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (उदयपुर) ले जाया गया युवक की गंभीर स्थिति को देखकर उसको मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर कर दिया गया था हालांकि अंबिकापुर पहुंचते ही चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।