पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज CM पद की शपथ ले ली है। उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी शपथ ली। ख़ास बात यह है कि पंजाब में पहली बार 2 डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह 11 बजे होना था लेकिन राहुल गांधी के इंतजार में 22 मिनट की देरी हुई। इसके बाद शपथ ग्रहण शुरु करवा दिया गया और राहुल गांधी उसके बाद राजभवन पहुंचे।
🔲 #चंडीगढ़: कांग्रेस नेता ओपी सोनी ने पंजाब के मंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/J4q1PdJrPA
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 20, 2021
कुछ देर में प्रेस कांफ्रेंस, कैप्टेन से मिलने जाएंगे सिसवां फार्म हाउस।
इधर पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को मजबूर हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए। सूत्रों के मुताबिक नए CM चरणजीत चन्नी दोपहर तक कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने सिसवां फार्म हाउस जा सकते हैं। इससे पहले वो करीब 12.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे।
मोदी ने दी बधाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को बधाई दी। मोदी ने कहा कि पंजाब के लोगों की भलाई के लिए पंजाब सरकार के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।
🔲 PM #NarendraModi congratulates #CharanjitSinghChanni on being sworn-in as #PunjabCM
🔲 "Will continue to work with the Punjab government for the betterment of the people of Punjab," says PM.
(file photo) pic.twitter.com/mms3nU5pBC
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) September 20, 2021
मायावती ने चन्नी को दी बधाई।
वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रधान मायावती ने चन्नी को बधाई देते हुए दलित वर्ग को कांग्रेस से सावधान रहने को कहा है। मायावती ने कहा कि दलित सीएम बनाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है।
चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ वक्त के लिए पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है। आगामी पंजाब चुनाव इनके नेतृत्व में नहीं बल्कि गैर दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इससे साफ होता है कि कांग्रेस का दलितों पर अब तक भरोसा नहीं हुआ है: BSP अध्यक्ष मायावती, लखनऊ, यूपी pic.twitter.com/2XMKpiUlUm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2021
राहुल गांधी ने दी चन्नी को शुभकामनाएं।
राहुल गांधी राजभवन पहुंच चुके हैं। उनके साथ हरीश रावत और अजय माकन भी चन्नी को बधाई देने पहुंचे। राहुल ने चन्नी को शुभकामनाएं दी।
🔲 #WATCH Congress leader @RahulGandhi and Punjab Congress president @sherryontopp congratulate #CharanjitSinghChanni on becoming the new #PunjabCM#Chandigarh #PunjabCongress #Punjab #CharanjitSinghChanni #PunjabCM #PunjabPolitics pic.twitter.com/OXRaPIdgTY
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) September 20, 2021
कैप्टन सरकार में मंत्री थे चन्नी।
बता दे कि नए सीएम चन्नी दलित सिख (रामदसिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। इतना ही नहीं, वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे।