नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. सीबीआई ने सिसोदिया को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. राजधानी के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने शराब नीति में अनियमितताओं की CBI जांच की सिफारिश की है.
सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया महात्मा गांधी से आशीर्वाद लेने राजघाट गए. बता दें कि मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में सीबीआई मुख्यालय बुलाया जा रहा है. इससे पहले सीबीआई ने उन्हें मामले के सिलसिले में सोमवार को तलब किया था.
इससे पहले बीते दिन समन पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मेरे घर पर सीबीआई ने 14 घंटे तक छापेमारी की, कुछ नहीं मिला. मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, तब भी कुछ नहीं मिला. उन्हें मेरे गाँव में कुछ भी नहीं मिला.”
उन्होंने कहा, ‘अब उन्होंने मुझे कल सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और अपना पूरा सहयोग दूंगा. सत्यमेव जयते,”