कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल पर लगाया बैन, विदेश मंत्री एस.जय शंकार की PC दिखाने पर की कार्रवाई
कनाडा ने एक ऑस्ट्रेलिया के न्यूज़ चैनल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। कनाडा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया टुडे पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध विदेश मंत्री एस जयशंकर की ऑस्ट्रेलिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण के कुछ घंटों बाद लगाया गया। दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने भारत-कनाडा कूटनीतिक गतिरोध और कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथ पर टिप्पणी की थी। जहां इस मामले पर भारत ने भी कनाडा को लताड़ लगाई है।
बता दें कि कनाडा के इस हरकत पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इस घटना ने कनाडा की दोगलेपन को उजागर कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा केवल दिखावे के लिए फ्री स्पीच की बातें करता है।
जयशंकर का कनाडा पर बयान-
एस जयंशकर 3 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बयान छापा है। इसके मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जयशंकर ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के आरोपों को लेकर जवाब दिया था।
एस जयशंकर ने कहा था, “पहली बात, कनाडा ने बिना किसी आधार के आरोप लगाने का एक पैटर्न बना लिया है। दूसरी चीज, कनाडा में हमारे राजनायिकों की निगरानी की जा रही थी, जो कि हमें कतई मंजूर नहीं है और तीसरी चीज़ कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों को देखकर समझा जा सकता है कि वहां किस तरह भारत विरोधी तत्वों को जगह दी गई है।”