Hindi Newsportal

CAA के खिलाफ दाखिल 200 से अधिक याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज शुरू होगी सुनवाई

0 882

नई दिल्ली: देशभर में सीएए लागू हो चुका है और इसके लागू होते ही प्रदर्शन और विपक्ष द्वारा लगातार हमलावर होने का दौर भी जारी है. हालांकि सीएए लागू करने के बाद से ही खुद गृहमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि CAA इस देश का कानून है. बीजेपी का एजेंडा बिल्कुल साफ है. मोदी की हर गारंटी पूरी होगी.

 

  • सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सीएए पर दाखिल याचिकाओं पर आज सुनवाई शुरू करेंगे, उनकी बेंच में अन्य 2 जज भी सुनवाई में शामिल हैं. मंगलवार यानी कि 19 मार्च को नागरिकता कानून के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई होगी.

 

  • चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने कहा कि CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कुल 192 याचिकाएं लंबित हैं. ऐसे में सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने का निर्देश दे रहे हैं.

 

  • सीएए को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में देशभर से 237 याचिकाएं दाखिल की गई थीं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दल नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं.

 

  • CAA 11 नवंबर 2019 को संसद से पास हुआ था. उस समय इसे लेकर काई याचिकाएं दाखिल की गई थीं.

 

  • नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में इसे संविधान के खिलाफ और धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाला बताया गया है.