Hindi Newsportal

Bihar vidhan sabha session 2020:महागठबंधन ने भी उतारा विधानसभा अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी, सीवान MLA अवध बिहारी ने भरा पर्चा

0 469

बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन ने भी उम्मीदवार उतारने की आज घोषणा कर दी है। महागठबंधन ने इसके लिए सीवान के विधायक अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद यह तय हो गया है कि विधानसभा अध्यक्ष को लेकर इस बार चुनाव होगा। राजद के विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने बीते दिन कहा कि महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी ने स्पीकर पद के लिए नामांकन भर दिया है।

इतना ही नहीं तेजस्वी ने चौधरी की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में विधानसभा में अध्यक्ष का पद अहम और जिम्मेदारी वाला पद होता है, जो पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चल सके, सबकी बातें सुने। इसके लिए अनुभव का होना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़े : हैवानियत : मेरठ में तीन बोरियों के अंदर कंबल में लपेटकर फेंका गया नवजात, ठण्ड में भी घंटों बाद रहा जिंदा

इधर, प्रत्याशी बनने के बाद चौधरी ने कहा कि महागठबंधन ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने विधायकों को विश्वास जताते हुए कहा कि वे अध्यक्ष बनने के बाद पूरे नियम से और बिना भेदभाव के सदन चलाने का काम करेंगे।

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए बुधवार यानी कल चुनाव होना है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram