Hindi Newsportal

Assembly Elections Live | दूसरे चरण के दौरान साढ़े तीन बजे तक बंगाल में 71.07% और असम में 63.03% ने किया मतदान

0 596

पश्चिम बंगाल की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट नंदीग्राम से हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि इस हमले में मीडिया की कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन सुवेंदु की गाड़ी में कोई क्षति नहीं हुई।

साढे तीन बजे तक बंगाल में 71.07% और असम में 63.03% ने डाले वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर साढे तीन बजे तक पश्चिम बंगाल में 71.07 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि असम में 63.03 फीसदी लोगों ने मतदान किया है.

असम में 27.45% हुए मतदान।

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45% मतदान हुए ,

बता दे पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज डाले जा रहे है। बंगाल में 30 सीटों पर वोटिंग है, जिसमें 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। ख़ास बात ये है कि इस चरण में यानी इस फेज में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी है। दरअसल यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी और भाजपा प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं। इधर चुनाव की बात करे तो अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है। इसी के बीच नंदीग्राम में धारा 144 लागू है।

वहीं, असम में 39 सीटों पर होने जा रहे मतदान में पांच मंत्रियों, (विधानसभा) उपाध्यक्ष और कुछ अहम विपक्षी नेताओं के राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा। इस चरण में 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।