अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया संग फ्लोरिडा में किया मतदान
अमेरिका में आज यानी 5 नवंबर को स्थानीय समयानुसार, सुबह 6 बजे से मतदान होना शुरू हो गया है। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ फ्लोरिडा के एक मतदान केंद्र पहुंच कर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद ट्रंप ने मीडिया से बात की और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की और इस चुनाव के महत्व पर जोर दिया. ट्रंप ने कहा कि यह चुनाव अमेरिका के भविष्य को संवारने और देश की दिशा तय करने का अवसर है।
गौरतलब है कि न्यू हैम्पशायर में मतदान सुबह 6 से 11 बजे के बीच शुरू हुआ। डिक्सविले नॉच में आधी रात को भी मतदान हुआ। न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क और वर्जीनिया में सुबह 6:30 बजे से मतदान शुरू हुआ। ओहियो, उत्तरी कैरोलिना और पश्चिम वर्जीनिया में मतदान सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक हो सकते हैं।
वहीं अलबामा, डेलावेयर, वाशिंगटन, डीसी, जॉर्जिया, इलिनोइस, कैनसस, मिशिगन, एरिजोना और फ्लोरिडा के मतदान केंद्र अमेरिकी समयानुसार सुबह 8 बजे खुलेंगे। इसके अलावा मिनेसोटा में जहां 500 से कम पंजीकृत मतदाता होंगे, वहां मतदान स्थल सुबह 11 बजे तक खुल सकते हैं। इसके अलावा टेक्सास, विस्कॉन्सिन में सुबह 9 बजे से मतदान शुरू होने की संभावना है।
बता दें कि अमेरिका के कई हिस्सों में हो रही अर्ली वोटिंग में अब तक लगभग आठ करोड़ लोग वोट डाल चुके हैं। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में कुछ दिनों का वक्त लग सकता है। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के लेकर घोषणा हुई है कि वोटिंग के अगले दिन विजेता की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा होने की वजह से इंतजार करना पड़ सकता है।
मैरीलैंड में मतदाता अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े दिखाई दिए।
मैरीलैंड में मतदाता अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े दिखाई दिए।#America #AmericaElection2024 pic.twitter.com/GSUj9xS3fC
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 5, 2024
देश भर में लाखों लोगों ने पहले ही मतदान कर दिया है – या तो डाक से या मतदान केंद्रों पर – एक उच्च-दांव वाले चुनाव में अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए, जहाँ प्रमुख स्विंग राज्य एक बार फिर परिणाम निर्धारित कर सकते हैं। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस के साथ चुनाव लड़ रहे ट्रंप का उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के साथ कड़ा मुकाबला है, जो उनकी मुख्य डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी हैं।