बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, ना जाने कब ऊपर वाले का बुलावा आ जाए और जिंदगी खत्म. लेकिन एक मिनट रुकिए जनाब यह 21st सेंचुरी है और दौर चल रहा है AI का तो जनाब आज के इस दौर में अब यह पता लगाना मुश्किल नहीं की आपका बुलावा कब और कैसे आने वाला है. क्यों चौंक गए, चौकिए मत क्योंकि यह सच है. वैज्ञानिकों ने AI की मदद से एक APP बनाई है जो आपको आपकी मौत का दिन और साल बता देगी.
दरअसल, कैलिफोर्निया के एक वैज्ञानिक जिसका नाम ब्रेंट फ्रेंसन ने एक ऐप बनाई जिसका नाम AI Death Clock रखा गया. नाम से जाहिर है कि यह ऐप यूजर्स को उनकी मौत का समय बताती है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह हो कैसे सकता है तो बता दें कि डेवलपर ने इस बात का दावा किया है कि इस ऐप को 5 कोड़ लोगों के Life Expectancy डेटा को Analyse करके बनाया गया है तो ऐसे में इसकी एक्यूरेटी का आंकलन कई हद तक सही माना जा रहा है.
बता दें कि यह Death Clock ऐप साल 2024, जुलाई में लॉन्च की गई थी वहीं लॉन्च के बाद से सवा लाख से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया और इसका इस्तमाल किया है. यानि अब सवा लाख से ज्यादा लोग इस धरती पर मौजूद हैं जो यह जानते हैं कि उनकी मौत कब होने वाली है. खैर अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह भविष्य बताने वाली ऐप काम किस तरह करती है. तो चलिए बताते हैं इसके पीछे का राज
कैसे काम करती है Death Clock ऐप
जुलाई, 2024 में लॉन्च किए गए इस ऐप को वर्ल्ड वाइड 1.25 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं. यह ऐप मौत की भविष्यवाणी करने के लिए एडवांस एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करता है. इंसान की मौजूदा आदतों, आहार, व्यायाम, तनाव के स्तर और नींद के पैटर्न के साथ 1200 विश्लेषणों के आधार पर यह लोगों का फ्यूचर प्रिडिक्ट करता है.
इस ऐप के और भी कई इस्तेमाल
जैसा कि हमने कहा कि यह ऐप आपके रोजाना की आदतों के आधार काम करती है तो लोग ऐप के जरिए भविष्यवाणी के बारे में जानने के लिए तो इसे डाउनलोड कर ही रहे हैं, साथ ही ऐसे लोगों की संख्या भी काफी है, जो ऐप के जरिए अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाना चाहते हैं. लोग इस ऐप के आधार पर न्यूट्रिशन, फिजिकल एक्टिविटी और स्ट्रेस मैनेजमेंट को बेहतर करने के लिए पर्सनल सुझाव भी देता है. इतना ही नहीं यह ऐप फाइनेंस फ्लानिंग में भी अहम रोल निभा सकता है.
जैसे- लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और पेंशन प्लान संभावित लाइफ के आधार पर होती है. ऐसे में इसके जरिए व्यक्ति को एक्यूरेट कवरेज लेने में मदद मिल सकती है.
इसके अलावा ऐप बात सकता है कि कोई व्यक्ति कितने वर्षों तक स्वस्थ रह सकता है, साथ ही बचत और निवेश के बीच संतुलन बनाने के बारे में भी ऐप इनसाइट्स दे सकता है. कुल मिलाकर यह ऐप इंसानों के लिए हेल्थ और फाइनेंस के संबंध में वैल्यूएबल एसेट हो सकता है.
जैसा कि हम सबको बता है कि सिक्के के दो पहलू होते हैं. वैसे ही हर चीज के दो पहलू होते है एक अच्छा और एक बुरा अब यह तय करना हमारे ऊपर है कि हमें कौनसा पहलू इस्तमाल करना है.