Hindi Newsportal

Ahmedabad McDonald: कस्टमर को कोल्ड ड्रिंक में सर्व की छिपकली, वायरल हुआ वीडियो

0 641

Ahmedabad McDonald: कस्टमर को कोल्ड ड्रिंक में सर्व की छिपकली, वायरल हुआ वीडियो

बर्गर और फ्रेंच फ्राइस के लिए देश और दुनिया में मशहूर ब्रांड McDonald’s को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी। गुजरात के अहमदाबाद की साइंस सिटी रोड पर स्थित McDonald’s में उस वक्त खलबली मच गई जब वहां कस्टमर की कोल्ड ड्रिंक में छिपकली निकल गई। कोल्ड ड्रिंक पी रहे ग्राहक ने म्युनिसिपल कोर्पोरेशन को इसकी जानकारी दी।

बता दें एक McDonald’s में दो दोस्त भार्गव जोशी और मेहुल हिंगु कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे. इसी दौरान कोल्ड ड्रिंक में मरी हुई छिपकली निकल आई. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. दोनों दोस्त भार्गव जोशी और मेहुल का कहना कि जब वो इस बारे में  McDonald’s के मैनेजर के पास गए तो उन्हें पैसे वापस करने और वहां से चुपचाप चले जाने को कहा गया. दोनों युवाओं ने म्युनिसिपल कोर्पोरेशन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. सूचना पाकर नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने कोल्ड ड्रिंक के सैंपल लेकर पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री में चेकिंग के लिए भेज दिए.

कोल्ड ड्रिंक के गिलास में छिपकली मिलने की घटना के बाद अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने कर्रवाई करते हुए मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) के इस आउटलेट को सील कर दिया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.