दिल्ली: गुजरात AAP प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय से हिरासत में लिया. यह कार्रवाई इटालिया पर महिलाओं और पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के मामले में हुई है.
🔲 दिल्ली: गुजरात AAP प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय से हिरासत में लिया।#delhi pic.twitter.com/adliNQ7IlT
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) October 13, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महिलाओं पर विवादित बयान और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में आम आदमी पार्टी के गुजरात ईकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से गोपाल इटालिया को पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में नोटिस जारी किया था. इसके बाद वह आज नई दिल्ली स्थित एनसडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचे थे जहां पहले से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.
इटालिया को हिरासत में लिए जाने पर कमेंट करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जो लोग गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर रहे हैं उन्हें स्कूल चलाना नहीं आता. 27 साल में भी स्कूल नहीं ठीक कर पाए, गोपाल इटालिया उस पार्टी से आते हैं जो स्कूलों को अच्छा बना रही है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने कुछ दिनों पहले, गोपाल इटालिया का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वो पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर है.