Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने ‘डॉ. दिनेश शर्मा’ को बनाया प्रत्याशी

0 758

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने ‘डॉ. दिनेश शर्मा’ को बनाया प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के उपचुनाव होने वाले हैं। इस दौरान भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश से पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा नेता डॉ.दिनेश शर्मा को उम्मीदवार के तौर पर मैदान पर उतरा है।

गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग ने हाल ही में वरिष्ठ बीजेपी नेता हरिद्वार दुबे के निधन के कारण खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा (राज्यसभा) के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की थी।

उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 सितंबर है। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे का 26 जून को दिल्ली में निधन हो गया था. वह 72 साल के थे।