Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश: NDA में शामिल हुए सुभासपा के ओपी राजभर, कहा- ‘2024 में एक-साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव’

0 595
उत्तर प्रदेश: NDA में शामिल हुए सुभासपा के ओपी राजभर, कहा- ‘2024 में एक-साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव’

 

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा। आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखियां ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर NDA में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उसके बाद गठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया गया है।

 

राजभर ने कहा हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, यूपी के सीएम का शुक्रिया करते हुए कहा- हम उनके अभारी हैं। विपक्षी दलों का नाम लिए बिना राजभर ने कहा- उधर से हमने बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। राजभर ने कहा- हम कभी झूठ नहीं बोलते है। अब यूपी में लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है।

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.”