Hindi Newsportal

दिल्ली-NCR में भारी बरिश का प्रकोप, सड़कों पर जलभराव से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम

इमेज सोर्स: फाइल इमेज
0 535

नई दिल्ली: बदलते मौसम यानि मानसून की दस्तक ने दिल्ली को पानी-पानी कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली एनसीआर में तड़के से ही बारिश हो रही है. दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से कई इलाको में जलभराव हो गया है. हालांकि लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.

 

विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि में कुल तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. अभी और बारिश होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह बारिश से कारण कई यात्रियों को असुविधा हो रही है. आलम ये है कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

 

भारी बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया. जिसके नतीजतन कई जगहों पर लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आ रही है. साथ ही दिल्ली के कई पॉश इलाकों में भी पानी भर गया है.

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.