Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश: पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त लेकर प्रेमी संग फरार हुईं चार महिलाएं

0 352

उत्तर प्रदेश: पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त लेकर प्रेमी संग फरार हुईं चार महिलाएं

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे शहर बाराबंकी से एक बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है। यहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त खाते में आने के बाद चार महिलाएं अपने पतियों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गईं।

बता दें कि किस्त जारी करने के एक साल बाद भी निर्माण शुरू नहीं करने पर जब नोटिस जारी की गई तो पतियों ने डूडा कार्यालय पहुंचकर इसका खुलासा किया और दूसरे किस्त भेजने पर रोक लगाए जाने की मांग की।

डूडा के पीओ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक पति द्वारा पत्र में लिखा गया है कि साहब, अब किश्त न भेजना, मेरी पत्नी किश्त निकाल कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र में पक्का मकान बनाने के लिए सरकार की तरफ से ये पैसा दिया जाता है। इसमें पहली किश्त पचास हजार रुपये दी गई थी. नगर पंचायत बंकी, सिद्धौर,रामनगर और बेलहरा की चार महिला लाभार्थियों के खाते में पीएम शहरी आवास योजना के तहत पहली किश्त भेजी गई थी।