Hindi Newsportal

दिल्ली में 1.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन

Photo: @ANI

0 283

नई दिल्ली: शीतलहर के चलते देशभर में ठंड का प्रकोप जारी है. दिल्ली में शीतलहर की वजह से आज मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया, जो इस सर्दी में अब तक का सबसे कम तापमान है.

 

तेज ठंड ने लोगों को घर पर रहने पर मजबूर कर दिया है. कोहरे और शीतलहर के प्रकोप ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. जहां दिल्ली में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी शीत लहर की स्थिति और कोहरे की वजह से मौसम काफी सर्द रहा. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 18 जनवरी से 20 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.

 

IMD के अनुसार, लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि सफदरजंग में 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक भीषण शीतलहर चली जो एक दशक में इस महीने में प्रचंड शीतलहर की दूसरी सबसे लंबी अवधि रही. अभी तक इस महीने 50 घंटे तक घना कोहरा दर्ज किया गया जो 2019 के बाद से सबसे अधिक है.