Hindi Newsportal

कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर; हाईवे पर हादसों का शिकार हुए कई वाहन

0 195

नई दिल्ली: बढ़ती ठंड के साथ कोहरे ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. नोएडा और दिल्ली एनसीआर में भी कोहरे के चलते कई जगहों पर लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. कोहरे के चलते हाईवे पर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर भी सामने आई है.

 

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सोमवार को कोहरे की वजह से कई वाहन हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए. गहरे कोहरे ने वाहनों की रफ्तार तो रोकी ही पर इसकी वजह से कई हादसे भी हुए जिसमें कई लोगों को नुक्सान हुआ. यूपी के ग्रेटर नोएडा, कन्नौज में जहां हाईवे पर कई वाहनों में कोहरे के चलते भिडंत हो गई, जबकि हरियाणा के मेवात में भी स्कूल बस ट्रक से भिड़ गई, इन हादसों में दर्जनों स्कूली बच्चे और लोग घायल हुए हैं.

वहीं, हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसे के बाद सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया, “घने कोहरे कारण एक गाड़ी पलट गई थी जिससे लगभग 12 वाहन आपस में टकराए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. रोड को क्लीयर कर दिया गया है.”

हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी तापमान में गिरावट देखी गई साथ ही शीत लहर ने भी ठंड का अहसास कराया जिसके बाद आज सुबह वहा घना कोहरा देखने को मिला. दरसअल, उत्तर भारत में बारिश ना होने के चलते जमकर कोहरा और धुंध पड़ रही है. इसके के चलते विजिविल्टी काफी कम हो गई है.