Hindi Newsportal

उत्तराखंड: हरिद्वार के ज़िला अस्पताल में बाहर रहने के लिए मजबूर मरीज

(Photo/@ANI)

0 472

उत्तराखंड: हरिद्वार के ज़िला अस्पताल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अस्पताल में एक मरीज अस्पताल के बाहर रहने के लिए मजबूर है. मरीज के लिए अस्पताल में कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं है.

 

यह मामला उत्तराखंड में हरिद्वार के जिला अस्पताल का है, जहां अस्पताल एक मरीज अस्पताल के बाहर रहने के लिए मजबूर है. मरीज के लिए अस्पताल में कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं है. मामले से जुड़े एक पिता ने बताया, “हमें एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भेजा जा रहा है. हमें बोला गया कि डॉक्टर अपने मन से आएंगे. अगर ऐसे में किसी मरीज की मृत्यु हो जाए तो ज़िम्मेदार कौन होगा?”

वहीं इस मामले में सफाई देते हुए जिला अस्पताल के CMS, चन्दन सिंह मिश्रा ने कहा, अगर गेट पर कोई मरीज पड़ा है तो उसके लिए क्या कहें? हम सबका पकड़कर इलाज तो नहीं करेंगे, जो इलाज मांगेगा उसको इलाज देंगे. हम इमरजेंसी को सूचित कर देते हैं कि मरिजों को देख लें. अगर मरीज गेट पर आ सकता है तो इमरजेंसी में भी आ सकता है.