Hindi Newsportal

COVID19 : दिल्ली में फेस मास्क जरूरी, मास्क नहीं… तो देना पड़ सकता है 500रु का जुर्माना

फाइल फोटो
0 431

नई दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बुधवार को COVID मामलों में आई तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फेस मास्क पहनना अनिवार्य करने का फैसला लिया है.

 

रिपोर्टों के अनुसार, डीडीएमए ने दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर ₹500 का जुर्माना संभव है.

 

हालांकि बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि घबराने की कोई बात नहीं है, साथ ही उन्होंने मास्क को लेकर जुर्माना लगाने की किसी भी योजना से इनकार किया था.

 

इस हफ्ते की शुरुआत में, यूपी सरकार ने लखनऊ, भागपत, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और गाजियाबाद सहित छह जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य करने का फैसला किया गया है.

 

मामलों में हालिया उछाल के मद्देनजर, हरियाणा सरकार ने भी गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में फेस मास्क अनिवार्य करने का निर्णय लिया.