Hindi Newsportal

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर बम धमाकों से हमला, हाईस्कूल के पास हुए धमाके

File Image: Kabul blast
0 320

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर बम धमाकों से हमला, हाईस्कूल के पास हुए धमाके

 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल के पास सिलसिलेवार तीन धमाके होने की खबर है। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जब यह धमाका हुआ, उस समय बच्‍चे स्‍कूल से बाहर निकल रहे थे। अफगानिस्‍तान के गृह मंत्रालय ने अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने ट्विटर पर विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक आँकड़ों के अनुसार, जिला 6 क्षेत्र के शहीद अब्दुल रहीम के स्कूल के प्रवेश द्वार पर आज सुबह हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में हमारे 6 हमवतन शहीद हो गए और 11 अन्य घायल हो गए। फिलहाल सुरक्षा बल मौके पर हैं और हमले की जांच शुरू कर दी गई है।