Hindi Newsportal

मोदी की केदारनाथ यात्रा के व्यापक मीडिया कवरेज को टीएमसी ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन

0 655

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा का व्यापक मीडिया कवरेज आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

टीएमसी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे पत्र में लिखा गया,’इस लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है, आश्चर्यजनक रूप से नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को पिछले 2 दिनों से मीडिया द्वारा व्यापक रूप से कवर किया जा रहा है. यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है.’

टीएमसी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के नेता डी राजा ने भी चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री मोदी ओर नर्म बर्ताव अपनाने का आरोप लगाया और कहा,’यह सच है कि पीएम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते रहते हैं – चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.’

‘चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह पर बहुत नरम है. चुनाव आयोग उस तरीके से काम नहीं कर रहा है जैसे उसे करना चाहिए.’

साथ ही पत्र में यह भी लिखा गया,’ईसीआई संवैधानिक निकाय है, जिसे निष्पक्ष रूप से, बिना किसी पक्षपात के या बिना किसी भय के कार्य करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के प्रचार के खत्म होने के एक दिन बाद शनिवार को केदारनाथ के हिमालयी मंदिर में पूजा की.’

ALSO READ: चांदनी चौक बूथ पर आखिरी चरण में फिर मतदान

प्रधानमंत्री ने आज केदारनाथ की एक पवित्र गुफा के अंदर अपने 18 घंटे के ध्यान सत्र को समाप्त कर दिया, जिसके बाद उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर की ओर प्रस्थान किया.

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार को देश के सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैली 59 सीटों पर शुरू हुआ. मतदान की मतगणना 23 मई से शुरू होगी.