Hindi Newsportal

LIVE Updates | ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए

0 709

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर संकट आ गया है. होली के दिन ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद अब कमलनाथ सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट है.

सिंधिया ने भाजपा में शामिल होने के दौरान कहा की, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उस पार्टी (कांग्रेस) द्वारा सार्वजनिक सेवा का उद्देश्य पूरा नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा, पार्टी की वर्तमान स्थिति यह बताती है कि यह वैसी नहीं है जैसी कि यह हुआ करती थी।”

 


इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता अब जयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं. कांग्रेस की ओर से जयपुर में एक रिजॉर्ट बुक किया गया है, जहां सभी विधायक रुकेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मध्य प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस की एक निर्वाचित सरकार गिराने में व्यस्त हैं, ऐसे में शायद आप वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में 35 फीसदी की कटौती का फायदा उठाने से चूक सकते हैं. क्या आप पेट्रोल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर से कम करके भारतीयों को फायदा पहुंचा सकते हैं. यह डगमगाई हुई इकॉनमी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

LIVE UPDATES: