Hindi Newsportal

97 सांसदों की अनुपस्थिति में लोकसभा में पास हुए 3 नए आपराधिक बिल, खत्म हुआ राजद्रोह कानून

0 494

97 सांसदों की अनुपस्थिति में लोकसभा में पास हुए 3 नए आपराधिक बिल, खत्म हुआ राजद्रोह कानून

लोकसभा में आज यानी बुधवार को 97 सांसदों की गैर मौजूदगी में  3 नए क्रिमिनल बिल पास हो गए हैं। सदन में आपराधिक संशोधन विधेयकों पर चर्चा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के बाद यह बिल पास हुए। गौरतलब है कि इस दौरान विपक्ष के कुल 97 सांसद अनुपस्थित रहे. इन सभी सांसदों को निलंबित किया गया है।
ये विधेयक भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को प्रतिस्थापित करने का प्रयास करते हैं, जो कानूनी सुधार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- “अंग्रेजों के समय का राजद्रोह कानून खत्म किया गया है. नाबालिग से रेप और मॉब लिंचिंग जैसे क्राइम में फांसी की सजा दी जाएगी.” 3 नए क्रिमिनल बिल के लोकसभा में पास होते ही सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.
अपने जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये विधेयक त्वरित न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। एक बॉलीवुड फिल्म की लोकप्रिय पंक्ति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘तारीख पे तारीख’ आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए अभिशाप रही है।

उन्होंने कहा कि अब आरोपियों को बरी करने के लिए याचिका दायर करने के लिए सात दिन का समय मिलेगा। जज को उन सात दिनों में सुनवाई करनी होगी और अधिकतम 120 दिनों में मामले की सुनवाई होगी। पहले प्ली बार्गेनिंग के लिए कोई समय सीमा नहीं थी। अब अगर कोई अपराध के 30 दिन के भीतर अपना अपराध स्वीकार कर लेता है तो सजा कम होगी। सुनवाई के दौरान दस्तावेज़ पेश करने का कोई प्रावधान नहीं था। हमने 30 दिनों के भीतर सभी दस्तावेज़ प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया है। इसमें कोई देरी नहीं की जाएगी,”

चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि “गरीबों के लिए न्याय पाने की सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक चुनौती है। सालों तक ‘तारीख पे तारीख’ चलता रहा। पुलिस न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार मानती है. सरकार पुलिस और न्यायपालिका को जिम्मेदार मानती है. पुलिस और न्यायपालिका देरी के लिए सरकार को ज़िम्मेदार मानते हैं। अब हमने नये कानूनों में बहुत सी बातें स्पष्ट कर दी हैं”

1860 के भारतीय दंड संहिता, 1973 के आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए संशोधित विधेयक पिछले सप्ताह गृह मंत्री द्वारा लोकसभा में पेश किए गए थे।