Hindi Newsportal

90वीं इंटरपोल महासभा में पाक्सितान ने दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद पर पूछे गए सवाल को टाला

0 263

90वीं इंटरपोल महासभा में पाक्सितान ने दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद पर पूछे गए सवाल को टाला

 

भारत में गत मंगलवार को आयोजित इंटरपोल महासभा में पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर एक बार फिर बेनकाब हुआ है। गौरतलब है बीते मंगलवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा में पाकिस्तानी डेलिगेट्स भी शामिल हुआ था। इस दौरान पाकिस्तानी डेलिगेट्स से जब दाऊद और हाफिज सईद पर सवाल पूछा गया था तो वह इस सवाल से बचकर भागने लगे और सवाल को टाल दिया।

गौरतलब है कि भारत मे इंटरपोल की 90वीं महासभा का आयोजन हुआ। इस महासभा में दुनिया के करीब 195 देशों के डेलिगेट्स शामिल हुए हैं। इस प्रोग्राम में पाकिस्तान का डेलिगेशन भी आया था। इस मीटिंग का मकसद आतंकवाद, साइबर क्राइम मिलकर खत्म करने पर जोर देना है। लेकिन पाकिस्तान पर आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देने के गंभीर आरोप हैं। इसी दौरान मीडिया द्वारा दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौजूदगी पर सवाल किए तो पाकिस्तान की तरफ से आए अधिकारी मोहसिन चुप हो गए और सवाल को टाल गए।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरपोल की असेंबली को संबोधित किया। चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन 21 अक्टूबर को होगा और इसमें इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं, जिसमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इंटरपोल महासभा की बैठक लगभग 25 वर्षों के अंतराल के बाद भारत में हो रही है – यह आखिरी बार 1997 में आयोजित की गई थी।