Hindi Newsportal

9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं ने निमंत्रण किया स्वीकार

0 444

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में मिली एनडीए को बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून 2024 को निर्धारित है. इस अवसर पर भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

 

9 जून 2024 को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफ़ीफ़, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे को निमंत्रण भेजा गया वहीं इस सभी ने समारोह में हिस्सा लेने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

 

बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को संसद में हई एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुना गया जिसके बाद मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. मुलाकात में मनोनीत पीएम मोदी ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया और सभी समर्थक सांसदों की लिस्ट राष्ट्रपति को सौंप भी दी है.

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है. आजादी के अमृत महोत्सव के बाद का यह पहला चुनाव है. यह वह 25 वर्ष है जो हमारे अमृत काल के 25 वर्ष है…” उन्होंने कहा कि ने कहा, “मैंने राष्ट्रपति को कहा है कि हमें नौ(9 जून) तारीख शाम को सुविधा रहेगा और हम तब तक मंत्री परिषद की सूची राष्ट्रपति को सौपेंगे और फिर शपथ समारोह होगा.”