Hindi Newsportal

75 साल बाद भारत भूमि पर लौट रहे चीतों के स्वागत की तैयारीयां पूरी, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

0 328

नई दिल्ली: भारत में चीतों को बसाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 17 सितंबर को भारत में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने के समय मौजूद रहेंगे.

 

75 साल बाद भारत भूमि पर लौट रहे चीतों के स्वागत की तैयारीयां अपने अंतिम चरण में है. पार्क में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप (एसपीजी) भी पहुंच गई है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आगे की तैयारी उन्हीं की देखरेख में की जाएंगी. पार्क में स्थित रेस्ट हाउस के दो कक्ष प्रधानमंत्री के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं, जबकि अन्य दो कक्षों में एसपीजी के अधिकारी रहेंगे.

 

नामीबिया की राजधानी विंडहोक से 16 सितंबर को एक चार्टर्ड हवाई जहाज से माध्यम से 8 चीतों को भारत लाया जा रहा है. इनमें 3 नर चीते और 5 मादा चीते हैं. चीतों को भारत लाने वाले विशेष विमान की तस्वीर सामने आई है, जिसमें चीतों की खूबसूरत पेंटिंग की गई है. विमान कंपनी ने इस फ्लाइट को विशेष फ्लैग नंबर 118 दिया है. कंपनी दुनिया में पहली बार चीतों को शिफ्ट करने के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही है, ऐसे में यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल है.

 

विमान चीतों को लेने के लिए नामीबिया पहुंच चुका है, नामीबिया में भारतीय दूतावास ने इस विमान की तस्वीर ट्वीट की है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.