Hindi Newsportal

7 महीने से नजरबंद उमर अब्दुल्ला हुए रिहा, PSA के तहत लगाए गए आरोप खारिज

Forrmer J&K CM Omar Abdullah
0 960

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के आदेश को रद्द करने के बाद उन्हें आज यानि मंगलवार को रिहा कर दिया गया.

उमर को 5 अगस्त, 2019 यानि 232 दिनों से श्रीनगर के गुपकर रोड स्थित उनके हरि निवास निवास पर हिरासत में लिया गया है। उमर को धारा 370 के हटने के बाद प्रिवेंटिव डिटेंशन में रखा गया था। फरवरी में, जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने उनपे कड़े PSA लगाया था।

ALSO READ: COVID-19 LIVE | भारत में 492 पॉजिटिव केस, आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

रिहा होने के बाद उमर ने कहा कि, “जिस तरह से जम्मू कश्मीर 2 केंद्र शासित प्रदेशों में टूट गया था, कैसे बच्चे महीनों तक स्कूल नहीं जा सकते थे, दुकानदारों की कमाई नहीं होती थी, शिकारा मालिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था..मैं इस बारे में बात करूंगा कि 5 अगस्त से अभी तक क्या हुआ था वर्तमान स्थिति के गुजरने के बाद”

अब्दुल्ला की रिहाई उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला को नजरबंदी से रिहा करने के हफ्तों बाद हुई है। अपनी रिहाई के एक दिन बाद, फारूक ने हरि निवास में उमर से मुलाकात की थी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram