Hindi Newsportal

5 से 8 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

0 331

5 से 8 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 से 8 सितंबर तक भारत के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान उनके अजमेर जाने की भी संभावना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उनके दौरे को लेकर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री हसीना, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी भेंट करेंगी। बागची ने कहा कि शेख हसीना अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगी।

 

बांग्लादेश में आर्थिक संकट 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय में होने जा रही है जब वैश्विक आर्थिक संकट के कारण ढाका ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का दरवाजा खटखटाया है। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि बांग्लादेश चाहता है कि भारत-बांग्लादेश व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) के लिए बातचीत की शुरू हो।

सुरक्षा के हो रहे हैं पुख्ता इंतज़ाम 

बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना जयपुर से सड़क मार्ग से अजमेर आएंगी। वहीं घूघरा में हेलीपैड को भी तैयार रखा जाएगा। यानी दोनों ही परिस्थितियों में उनकी सुरक्षा के इंतजाम सुरक्षा एजेंसियों को करने होंगे। यदि पीएम शेख हसीना का सड़क मार्ग से आती हैं, तो जयपुर से लेकर अजमेर तक सड़क पर जीरो ट्रैफिक रहेगा। यदि जयपुर से हेलीकॉप्टर से घूघरा हेलीपैड पर आती हैं, तो दरगाह तक जीरो ट्रैफिक रहेगा।

वहीं मार्ग में पड़ने वाली सभी इमारतों की खिड़कियां बंद रहेगी। इसी प्रकार दरगाह आने से पहले दरगाह बाजार को भी सुरक्षा के लिहाज से बंद करवाया जाएगा. वही सड़क की ओर खुलने वाली तमाम होटल और गेस्ट हाउस की खिड़कियों और मार्ग को भी बंद रखा जाएगा. ड्रोन से क्षेत्र में स्थित इमारतों की छतों पर नजर रहेगी. वहीं विशेष सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दरगाह को भी खाली करवाया जाएगा. दरगाह में स्वीकृति प्रदान लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि शेख हसीना अजमेर के सर्किट हाउस में भी रूकेंगी. यहां उनके भोजन की भी व्यवस्था होगी.