Hindi Newsportal

3 महीनों में 300 से ज़्यादा अधिकारी मनीष सिसोदिया के पीछे- छापेमारी पर केजरीवाल ने उठाए सवाल

Delhi CM Arvind Kejriwal (file image)
0 212

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली और पंजाब में करीब तीन दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

नई आबकारी नीत‍ि (Delhi Excise Policy Scam) में कथ‍ित घोटाले और मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले को लेकर सीबीआई और ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. इस मामले में द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम और आबकारी मंत्री मनीष स‍िसोद‍िया के आवास और ऑफ‍िसों पर कई बार छापेमारी की गई है.

 

तमाम छापेमारी की कार्रवाई पर एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए. केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा, एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूँढने के लिए. 500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- कुछ नहीं मिल रहा. क्योंकि कुछ किया ही नहीं अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?

 

बताते चलें कि यह पूरी कार्रवाई दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति और कथित तौर पर घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबूत जुटाने के लिए की जा रही है.