Hindi Newsportal

’20 साल पहले जो बीज बोया था आज वह विशाल वट-वृक्ष बन गया है…’: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में PM Modi

0 496

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि इस साल वाइब्रेंट गुजरात आयोजन का 20 साल पूरा हो रहा है. 2003 में वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इसके साथ ही पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे के करीब छोटा उदयपुर के बोडेली में 5200 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

 

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वह इतना विशाल वट-वृक्ष बन गया है. बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है… यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है…

 

उन्होंने आगे कहा, आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है. हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं. 2001 में आए भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था. भूकंप से लाखों लोग प्रभावित हुए… इस बीच एक और घटना घटी गोधरा की हृदयविदारक घटना हुई और उसके बाद गुजरात हिंसा की आग में जल उठा…

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत ऐसे वक्त पर हुई थी, तब की केंद्र सरकार बेरुखी दिखाती थी. केंद्र सरकार के मंत्री समिट में नहीं आते थे.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘2001 में आए भीषण भूकंप के बाद गुजरात की स्थिति विकट थी. इससे पहले आकाल से जूझ रहा था. अकाल और भूकंप के अलावा माधवपुरा मार्केंटाइल बैंक कोलैप्स हो गया. गुजरात के आर्थिक जीवन में हाहाकार मचा हुआ था. मैं पहली बार विधायक बना था. मेरे सामने बड़ी चुनौती थी. इस बीच गोधरा की घट गई. यह ह्रदयविदारक थी. शायद ही किसी ने ऐसी किसी घटना की कल्पना की हो.’