Hindi Newsportal

18 साल से ऊपर के लोगो के लिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू

File Image
0 656

18 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों के लिए आज शाम 4 बजे से Covid-19 वैक्सीनेशन के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म या फिर Aarogya Setu ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बता दे आज जो लोग रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं उन्हें 1 मई से वैक्सीनेशन दी जानी शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में भारत में दो कोरोना की वैक्सीन लगाईं जा रही हैं।

सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं रहेगी।

18 से 44 की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। सरकार ने साफ किया है कि इन लोगों को वॉक-इन यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी। इधर टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है।

कैसे करे CoWIN पोर्टल और Aarogya Setu ऐप पर रजिस्ट्रेशन।

CoWIN पोर्टल के जरिए इस तरह करें रजिस्टर:

1. सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Register/Sign in पर क्लिक करना होगा।
2. फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।

3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।

यूजर्स एक लॉगइन के जरिए चार सदस्यों को जोड़ सकते हैं और आसानी से अपॉइंटमेंट को रिस्केड्यूल भी कर सकते हैं।

Aarogya Setu ऐप के जरिए ऐसे करें रजिस्टर।

1. इसके लिए आपको Aarogya Setu ऐप पर जाना होगा। फिर होम स्क्रीन पर दिए गए CoWIN टैब पर टैप करना होगा।
2. इसके बाद Vaccination Registration पर टैप करें। फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।

5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।

क्या है वैक्सीन की कीमत?

  • हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति खुराक निर्धारित की है।
  • पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक घोषित की है।
  • इसके अलावा दोनों टीके 150 रुपये प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को उपलब्ध हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram