Hindi Newsportal

15 देशों में फैला मंकीपॉक्स का खतरा, दुनियाभर में 219 नए मामले दर्ज

0 660

दुनिया कोरोना की मार से उभी ही नहीं की मंकीपॉक्स ने 15 देशों को अपनी चपेट में लेकर एक बार फिर दुनिया की परेशानी को बढ़ा दिया है.

 

कोरोना महामारी के बीच अब मंकीपॉक्स का खतरा लगातार बढ़ता जा रहै है. महज 15 दिनों के अंदर मंकीपॉक्स की चपेट में आए देशों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अफ्रीका के नाम शामिल हैं. इन सभी देशों में मंकीपॉक्स तेजी से अपने पैर पसार रहा है.

 

यूरोपीय यूनियन डिसीज़ एजेंसी के मुताबिक अबतक मंकीपॉक्स के करीब 219 केस दर्ज किए गए है. राहत की बात यह है कि भारत में अभी तक मंकीपॉक्स का कोई भी केस सामने नहीं आया है. लेकिन भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं.

 

कोरोना की मार से दुनियाभर को सबक मिल चुका है. ऐसे में भारत इस बार नई विदेशी बीमारियों से लड़ने के लिए सतर्क है. हालांकि भारत में कोई भी केस नहीं मिला है पर भारत में सतर्कता काफी हद तक बढ़ा दी गई है. मुंबई में महाराष्ट्र सरकार ने सावधानी बरतते हुए मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों के लिए 28 बेडों का एक वॉर्ड रिजर्व कर दिया है. वहीं एयरपोर्ट पर उन लोगों की जांच भी शुरू कर दी गई है. जो मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा करके आए हैं.

 

आपको बतादें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से चेतावनी के बाद महाराष्ट्र के अलावा और भी कई राज्यों में सतर्कता के साथ एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चेतावनी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि इस बीमारी को कम आंकना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. आपको बतादें कि WHO ने कहा है, कि किसी भी देश में मंकीपॉक्स का अगर एक भी केस मिलता है तो उसे आउटब्रेक मान लिया जाएगा.