Hindi Newsportal

1 मई से 18+ का वैक्सीनेशन मुश्किल, कई राज्यों के पास नहीं हैं वैक्सीन के स्टॉक, जानें किन राज्यों ने हाथ किये खड़े

File Image
0 603

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए वैक्सीनेशन को कारगार हथियार माना जा रहा है। दरअसल ये वो शास्त्र है जो इस महामारी का खात्मा कर सकता है। इसीलिए सरकार ने एक मई से टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के आगाज़ का एलान किया था, जिसके तहत 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगना है। लेकिन टीका लगाने से पहले कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं और कहा कि उनके यहां पर्याप्त कोरोना वैक्सीन नहीं है।

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात के बाद अब पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी पहली मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लग पाना मुश्किल सा लग रहा है। इन राज्यों का कहना है कि इनके पास पर्याप्त वैक्सीन की खुराकें नहीं है। वहीं इससे पहले दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु भी ऐसा एलान कर चुके हैं।

आइए जानते हैं किन राज्यों में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फिलहाल नहीं लग पाएगी वैक्सीन –

कर्नाटक में नहीं होगा टीकाकरण।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने कहा कि हमने सीरम इंस्टीट्यूट को एक करोड़ खुराकें लेने का ऑर्डर दिया लेकिन वो कल तक हमें वैक्सीन देने के लिए तैयार नहीं हुए। हमारी 18-44 साल के उम्र वाले लोगों से अपील है कि कल वो अस्पताल ना आए क्योंकि राज्य में वैक्सीन नहीं है।

राजधानी में मुख्यमंत्री और स्वस्थ्यमंत्री ने की जनता से अपील – टीकाकरण केंद्रों पर नहीं जमा करे भीड़।

दिल्‍ली सरकार का कहना है कि वह निर्माता कंपनी से वैक्‍सीन की ताजा सप्‍लाई का इंतजार कर रही है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा, ”हमारे पास अभी वैक्‍सीन नहीं है, इसके लिए कंपनी से आग्रह किया गया है, जब ये आ जाएंगी तो हम आपको बताएंगे।

मुंबई में तो 3 दिन तक टीकाकरण केंद्र बंद।

मुंबई में शुक्रवार से 3 दिन के लिए वैक्सीनेशन बंद किया जाएगा। इसका कारण वैक्सीन की कमी बताई जा रही है. BMC ने बयान जारी कर बताया कि स्टॉक ना होने के कारण 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन में भी देरी हो सकती है. BMC ने दोहराया कि 45+ के लोगों के लिएए टीकाकरण जारी रहेगा. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘मुंबई में सभी सीनियर सिटीजंस से आग्रह है कि वे टीकाकरण केंद्र पर भीड़ न लगाएं या लंबी लाइन में न लगें. वैक्‍सीन की सप्‍लाई में कमी है और यह सभी जगहों पर पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध नहीं है लेकिन बेफिक्र रहें सभी 45+ के लोगों को टीका लगेगा.’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी टीकाकरण के तीसरे अभियान को शुरू करने से साफ़ किया इंकार।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि वैक्सीन की खुराकों की पर्याप्त आपूर्ति ना होने की वजह से एक मई से राज्य में टीकाकरण शुरू नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि तीन मई से राज्य में लोगों को टीका लग सकता है। इधर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि टीके की पर्याप्त खुराकें ना होने की वजह से टीकाकरण में समस्या आ सकती है।

ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3.86 लाख से ज्यादा मामले, 3498 की मौत, अहमदाबाद में कोविड केयर सेंटर खोलेगा अडाणी समूह

तेलंगाना ने कहा – कब उपलब्ध होगी वैक्सीन, नहीं है गारंटी।

वहीं तेलंगाना के जन स्वास्थ्य के महानिदेशक जी श्रीनिवास राव का कहना है कि राज्य सरकार टीका निर्माता कंपनियों के संपर्क में है लेकिन कब तक टीका उपलब्ध हो जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

इसके अलावा आंध्रप्रदेश ने कहा टीका लगने में होगी देरी।

आंध्र प्रदेश में राज्य सरकार ने निर्माता कंपनियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर पत्र लिखा लेकिन उसकी पुष्टि नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि 18-44 साल के बीच लोगों को टीका लगाने में देरी हो सकती है।

झारखंड।

झारखंड में एक मई से 18 से 45 साल के लोगों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लग सकेगी। झारखंड ने भारत बायोटेक और सीरम से से 25-25 लाख टीके का ऑर्डर दिया है, लेकिन वैक्सीन निर्माता कंपनियों को अभी वैक्सीन देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कंपनियों ने कहा है कि केंद्र सरकार का ऑर्डर पूरा करने में ही 15 से 20 मई तक का समय लग जाएगा। इसलिए झारखंड काे एक मई तक वैक्सीन मिलना संभव नहीं है।

इसके अलावा राजस्थान, तमिलनाडु और गुजरात उन राज्यों में शामिल है जहाँ वैक्सीन की प्रॉपर सप्लाई नहीं हो पा रही है जिसके कारण इन सभी राज्यों को टीकरण में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram