Hindi Newsportal

हार्दिक पंड्या बने टी20 वर्ल्ड कप में नंबर-1 ऑलराउंडर

इमेज सोर्स: बीसीसीआई
0 754

हार्दिक पंड्या बने टी20 वर्ल्ड कप में नंबर-1 ऑलराउंडर

 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी-20 वर्ल्ड कप में भारत जीत हासिल की है। इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विश्वकप 2024 के बाद जारी रैंकिंग जारी की है। इस दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर की नंबर 1 गद्दी पर कब्ज़ा किया है।आईसीसी की ओर से जारी की गई टी-20 में ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 222 की रेटिंग के साथ हार्दिक पांड्या दो पायदान की छलांग के नंबर एक पर पहुंच गये हैं।

पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 144 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 48 का रहा। वहीं पंड्या ने इन 8 वर्ल्ड कप मैचों में 7.64 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट भी चटकाए।

टी-20 विश्वकप की रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा भी 222 की रेटिंग के साथ हार्दिक के साथ पहले स्थान पर ही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टायनिस एक स्थान की छलांग के साथ 211 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर आ गए हैं। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 210 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। बंगलादेश के शाकिब अल हसन 206 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान मोहम्मद नबी को चार पायदान नीचे खिसकने के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं।