Hindi Newsportal

हरियाणा: नूंह में खनन माफियाओं की दरिंदगी, DSP को डंप्पर से कुचला

(Photo/ANI)

0 408

हरियाणा के खनन माफियाओं द्वारा दंबंगई और दुस्साहस की घटना एक बार फिर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नूह में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई.

 

नूंह पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. हम इलाके में पुलिस और बल तैनात करेंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

 

एडीजी रवि किरण, आईजीपी साउथ रेंज ने कहा, ‘वह एक गुप्त सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण करने आए थे. बैकअप बल के साथ नहीं आया क्योंकि उसे इसके लिए समय नहीं मिला होगा. उसे आरोपी ने भगा दिया. हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया.”

 

हरियाणा पुलिस ने ट्विटर पर पुष्टि की कि “डीएसपी ताओरू सुरेंद्र सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान अपनी जान दे दी. हरियाणा पुलिस ने वीर अधिकारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. अपराधियों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. हम इलाके में पुलिस और बल तैनात करेंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.