Hindi Newsportal

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने की आधिकारिक पुष्टि, 20 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह

0 1,589

नई दिल्ली: कर्नाटक के अगले सीएम के मंथन को खत्म करते हुए कांग्रेस के आलाकमान ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए कर्नाटक के नए सीएम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

 

कांग्रेस ने 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 135 सीटों की जोरदार जीत के बाद आज करीब 5 दिन बाद कर्नाटक के नए सीएम के नाम पर से पर्दा उठाया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि, सभी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला लिया है कि सिद्धारमैया जी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि, शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक PCC अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे. 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रियों का एक समूह भी उस दिन शपथ लेगा.

 

गौरतलब है कि 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 135 सीटों की जोरदार जीत के बाद पार्टी के दो दिग्गज नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच टकराव के करीब पांच दिन बाद इस सस्पेंस से पर्दा हट पाया है. 20 मई यानि शनिवार को बेंगलुरू में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही मंत्रियों का एक समूह भी उस दिन शपथ लेगा.

 

ANI