Hindi Newsportal

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रचा इतिहास, 31 रनों से हारी MI, आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला

0 832

SRH vs MI: आईपीएल 2024 के बीते दिन हुए आठवें मैच को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इतिहास में लिख दिया है. मुम्बई के खिलाफ खेले इस मुकाबले में हैदराबाद ने 277 का टारगेट खड़ा कर आईपीएल में एक नया कीर्तीमान हासिल कर लिया है. इस विशाल स्कोर का पीछा कर रही MI 31 रनों से हार गई.

 

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा किया. यह स्कोर अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है क्योंकि सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि किसी मेंस टी20 क्रिकेट में भी अब तक यह स्कोर नहीं बना है. हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. यह आईपीएल के इतिहास में किसी टीम का अब तक सर्वाधिक टोटल है. इससे पहले आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे जो अभी तक का सर्वाधिक स्कोर था.

 

हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klassen)  34 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए. ऑरेंज कैप रेस में इस समय नंबर वन पर हेनरिक क्लासेन हैं. क्लासेन ने 2 मैच में 143 रन बना लिए हैं.

 

मुंबई पर जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल (IPL points table) में भी अपना खाता खोल दिया है. हैदराबाद की टीम नंबर 3 पर पहुंच गई है. हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, जिससे नेट रन रेट भी काफी बेहतर हुआ है.  प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर सीएसके हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. तीसरे नंबर पर हैदराबाद और चौथे नंबर पर केकेआर की टीम वर्तमान में मौजूद हैं.