Hindi Newsportal

संसद में सकारात्‍मक ऊर्जा के साथ आएं…: शीतकालीन सत्र से पहले बोले पीएम मोदी

फाइल इमेज
0 373

नई दिल्‍ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र 2023 की शुरुआत से पहले सांसदों से अपील की है कि वे संसद में सकारात्‍मक ऊर्जा के साथ आएं और लोकतंत्र के मंदिर को राजनीति का मंच न बनाएं. पीएम ने कहा, “…राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है…कल ही 4 राज्यों के नतीजे आए हैं। बहुत उत्साहवर्धक परिणाम हैं…यह उनके लिए उत्साहवर्धक हैं जो देश के सामान्य लोगों के कल्याण और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं….”

ये देश के भविष्‍य को सुनिश्चित करने वाले परिणाम हैं. उत्‍तम जनादेश के बाद संसद के मंदिर में मिल रहे हैं. मेरी सभी सांसदों से अपील है कि सकारात्‍मक विचार लेकर संसद में आइए. बाहर की पराजय का गुस्‍सा संसद में लेकर मत आइएगा. लोकतंत्र के मंदिर को मंच मत बनाइए. देश को सकारात्‍मकता का संदेश दें.

 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि सदन में जो भी बिल रखे जाए तो ज्यादा से ज्यादा सुझाव आए ताकि देश हित में बेहतर फैसले हो सके. विपक्ष से आग्रह है कि वो नकारात्मक विचारधारा छोड़कर सकारात्मक विचार लेकर आए. चार राज्यों के चुनाव परिणाम उनके लिए उत्साहवर्धक है जो देश के लोगों के कल्याण के लिए समर्पित, जो देश के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित है.