Hindi Newsportal

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया दावा, ‘अरविंद केजरीवाल को जेल में टॉर्चर किया जा रहा है…’

0 346

नई दिल्ली: दिल्ली से आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर ‘प्रताड़ित’ किया जा रहा है. सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘उनका मनोबल तोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.’

 

AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “जेल का नियम 602 और 605 ये कहता है कि किसी की भी मुलाकात आमने-सामने करवाई जा सकती है… अरविंद केजरीवाल का परिवार चिंतित और परेशान है, मां-बाप दोनों बीमार हैं… जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी मुलाकात के लिए आवेदन करती हैं तो उन्हें कहा जाता है कि आप आमने-सामने नहीं मिलेंगे बल्कि जंगले (खिड़की) से मिलेंगे… इतना अमानवीय व्यवहार?”

 

संजय सिंह ने आगे कहा कि ‘जेल प्रशासन मुख्यमंत्री की पत्नी को उनसे मुलाक़ात नहीं करने दे रहा है, कही जा रहा कि आप शीशे जंगले के इधर-उधर बैठकर मुलाक़ात कर सकते हैं. ज़िम्मेदारी से कह रहा हूं कि ख़ूंख़ार अपराधियों की मुलाक़ात भी बैरक में होती है, लेकिन तीन बार के चुने मुख्यमंत्री की मुलाक़ात जंगले से कराई जा रही है, ये प्रताड़ना है.

 

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “देश के अंदर चुनाव आयोग को आपने(भाजपा) अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय का ले लिया है। संसद और विधानसभा के बाद चुनाव आयोग वो संस्थान है जो इस देश में निष्पक्ष चुनाव की गारंटी करता है। आपको चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में चीफ जस्टिस के रहने से किस बात का डर है?… अगर चुनाव आयोग के आयुक्त की नियुक्ति कमिटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होते तो किसको खतरा था?… डर इस बात का था कि जिसे आप(भाजपा) अपनी मर्जी से आयुक्त बनाना चाहते थे उसपर सवाल उठ सकते थे…”