Hindi Newsportal

श्रीलंका क्रिकेट को बड़ा झटका, ICC ने रद्ध की श्रीलंका बोर्ड की मेंबरशिप

0 425

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को ‘सरकारी हस्तक्षेप’ के कारण श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को निलंबित कर दिया. यह निर्णय 2023 विश्व कप ग्रुप चरण में श्रीलंका के निराशाजनक प्रदर्शन, नौ में से केवल दो मैचों में जीत हासिल करने के कारण लिया गया था.

 

ICC बोर्ड की आज बैठक हुई और इसी मीटिंग में क्रिकेट श्रीलंका को आईसीसी की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला लिया गया. बतौर सदस्य श्रीलंका पर नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें बोर्ड  के मामलों को स्वायत्तापूर्ण तरीकों से चलाना और यह सुनिश्चित करना है कि बोर्ड की कार्यप्रणाली, संचालन या क्रिकेट प्रशासन  में सरकार की दखलअंदाजी न हो.

 

श्रीलंका की संसद ने दरअसल वीरवार को को देश की क्रिकेट संचालन संस्था को बर्खास्त करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया किया था. और इसे सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिला था. इसके बाद खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को बर्खास्त कर दिया और अर्जुन रणतुंगा को क्रिकेट बोर्ड को संचालित करने के लिए सात सदस्यीय अंतरिम समिति का प्रमुख नियुक्त किया. इसके खिलाफ एसएलसी अदालत चला गया. एसएलसी की दायर याचिका पर 24 घंटे के बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकार के फैसले पर रोक लगा दी और शम्मी सिल्वा की अध्यक्षता वाले श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को बहाल कर दिया था.

 

आईसीसी ने लगातार नियमों के उल्लंघन के चलते शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट के मेंबरशिप रद्द कर दी. इस पूरे मामले पर आईसीसी अहमदाबाद में 18-21 नवंबर के बीच बैठक करेगी.