Hindi Newsportal

श्रीनगर के पारिंपोरा में एनकाउंटर, सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर अबरार को इस तरह किया ढेर; दो एके-47 रायफल भी बरामद

File Image
0 592

घाटी में सुरक्षाबलों को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल श्रीनगर के परिमपोरा इलाके में सोमवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्‍कर ए तैयबा के टॉप कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराया है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक पाकिस्‍तानी आतंकी था। बता दे फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है।

गाड़‍ियों की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था लश्‍कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार।

सबसे पहले बता दे जम्‍मू-कश्‍मीर में लश्‍कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार (जो इस एनकाउंटर में मारा गया है) वो एक दिन पहले गाड़‍ियों की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हुआ था।

हाईवे पर हमला करने वाले आतंकवादियों के बारे में मिला था इनपुट ।

दरअसल, सोमवार यानी बीते दिन हाईवे पर हमला करने वाले आतंकवादियों के बारे में सेना को इनपुट मिला था। इनपुट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नाकेबंदी की। इसी दौरान परिमपोरा नाके पर एक गाड़ी को रोका गया और उनकी पहचान पूछी गई। जैसे ही सेना ने उनकी पहचान पूछी तोह पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना बैग खोलने की कोशिश की।

ऐसे पकड़ा गया नदीम अबरार।

इसी दौरान नाका पार्टी तेजी से हरकत में आई और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को उन्होंने वही दबोच लिया। इसके बाद ड्राइवर और पिछली सीट पर बैठे दोनों लोगों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पता चला कि इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर आतंकवादी अबरार है। फिर उससे जेकेपी, सीआरपीएफ और सेना द्वारा संयुक्त पूछताछ की गई।

कड़ी पूछताछ के बाद आतंकी ने किया यह खुलासा।

बता दे आतंकी अबरार के पास से एक पिस्टल और हथगोला बरामद किया गया है । वही जेकेपी, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने मलूरा स्थित एक घर में अपनी एके-47 राइफल रखी थी।

यह भी पढ़े : COVID-19 LIVE | भारत में 102 दिनों के बाद दर्ज कोरोना के 40 हजार से कम संक्रमित, बीते 24 घंटों में 907 मौतें के साथ रिकवरी रेट पंहुचा 96.8 फीसदी

हथियार बरामद करने उसे ले गए संदिग्ध घर में।

इसके बाद सेना ने उस संदिग्ध घर की सबसे पहले उचित घेराबंदी की और इस आतंकवादी को वहां ले जाया गया ताकि जो भी गोलाबारूद, हथियार और पिस्तौल है उसे बरामद किया जा सके।

अबरार के सहयोगी ने सेना पर की ताबड़तोड़ फायरिंग।

इन सब के बीच जब सुरक्षाबलों के जवान हथियार को बरामद करने के लिए घर में घुस रहे थे, तभी अबरार के सहयोगी ने फायरिंग शुरू कर दी। इस शुरुआती मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए लेकिन इसके बाद दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों ने उस संदिग्ध घर को ही उड़ा दिया जहाँ सेना आतंकी के साथ तलाशी लेने पहुंची थी। बता दे इसी कार्यवाही में अबरार समेत दो आतंकी ढेर हो गए और सेना द्वारा दो एके-47 राइफल बरामद कर ली गई है।

कई जवानों और नागरिकों की हत्या में शामिल था अबरार।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया। इसकी पहचान टॉप लश्कर-ए-तैयबा कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी अबरार के रूप में हुई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। कुमार ने बताया कि लश्कर कमांडर अबरार को कल गिरफ्तार किया गया था। अबरार कई जवानों और नागरिकों की हत्या में शामिल था।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram