Hindi Newsportal

शाजापुर: राहुल गांधी को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे और गिफ्ट की आलू

फाइल इमेज
0 183
शाजापुर: राहुल गांधी को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे और गिफ्ट की आलू

 

राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश से लेकर गुजर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी अपनी यात्रा एमपी के शाजापुर जिले से लेकर गुजर रहे थे की तभी  रोड किनारे खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। राहुल गांधी ने जब इस नज़ारे को देखा तो अपना काफिला रुकवाया और अपनी जीप से उतारकर सीधे उनसे मिलने पहुचें और हाथ मिलाने लगे।

राहुल गांधी जब उन बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके हाथ में आलू थमा दिया और आलू से सोना बनाने को कहा। इस पर राहुल गांधी ने भी उन्हें जवाब देते हुए कहा कि धन्यवाद, अगली बार आऊंगा तो सोना लाऊंगा।

इसके बाद राहुल गांधी ने अपनी जीपपर दोबारा बैठ गए और बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया है। इसके अलावा उन्हें फ्लाइंग किस भी दी। वहीं, जय श्रीराम के नारे लगा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने समझाया है कि जय श्रीराम नहीं, जय सियाराम कहो।

गौरतलब है कि इस दौरान एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे। बता दें कि शाजापुर के बाद राहुल गांधी उज्जैन जाएंगे जहां पर अब से कुछ देर बाद वे महाकाल के दर्शन करेंगे।