Hindi Newsportal

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल के तीसरे दिन ही भारत ने दर्ज की जीत, जीत की वहज बने यह खिलाड़ी

0 443

रोसेउ: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया और शुक्रवार को विंडसर पार्क में तीसरे दिन मेहमान टीम ने मेजबान टीम को एक पारी और 141 रनों से हरा दिया. भारत की ओर से अश्विन ने विंडीज की पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट झटके.

 

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए त्रुप का इक्का साबित हुए उनके अनुभवी गेंदबाज अश्विन जिन्होंने तीसरे दिन का अंत 7-71 के आंकड़े के साथ किया. दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने विंडीज को तीसरे दिन ही चारों खाने चित कर दिया. अश्विन ने विंडीज की पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट झटके. अश्विन की फिरकी में कैरेबियाई बैटर्स आसानी से फंसते चले गए. मैच में कुल 12 विकेट लेने वाले अश्विन ने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 जबकि दूसरी पारी में 130 रन पर ढेर किया.

 

भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू को यादगार बना लिया. पहली बार विंडीज का दौरा कर रहे यशस्वी ने डोमिनिका टेस्ट की पहली पारी में 171 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 387 गेंदों परपर 16 चौके और एक छक्का लगाया. यशस्वी की इस मैराथन पारी की मदद से भारत अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन पर घोषित करने में सफल रहा.