Hindi Newsportal

विवाहित महिलाओं का पर्व करवाचौथ आज, जानिए कब दिखेगा चाँद

फाइल फोटो
0 271

विवाहित महिलाओं का पर्व करवाचौथ आज, जानिए कब दिखेगा चाँद

 

इस बार देश में 13 अक्टूबर के दिन करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है। विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए और परिवार के कल्याण के लिए इस दिन व्रत रख कर करवा चौथ को पूरे हर्षोउल्लास से मनाती हैं। महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं। रात में चांद निकलने के बाद अर्घ्य देकर वे अपना व्रत पूरा करती हैं।

बता दें कि ज्योतिष के अनुसार करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल चतुर्थी तिथि 12 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट से आरंभ होगी, जो कि 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी।

कब दिखेगा चाँद 

  • लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट
  • शिमला- 08 बजकर 03 मिनट
  • गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट
  • अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट
  • कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट
  • पटना- 07 बजकर 44 मिनट
  • प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट
  • असम – 07 बजकर 11 मिनट
  • कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट
  • चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट
  • लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट
  • जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट
  • बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट
  • गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट
  • दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट
  • नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट
  • मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट
  • जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट
  • देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट