Hindi Newsportal

विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा: फाइल इमेज
0 378

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन भी वाकि दिनों की तरह ही हंगामे के साथ शुरू हुआ जिसके बाद विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

इससे पहले संसद का बजट सत्र आज एक बार फिर विपक्ष सांसदों द्वारा हंगामे के चलते 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. दोनों सदनों के विपक्षी सांसदों ने हिंडनबर्ग अडानी विवाद में जेपीसी की मांग पर स्थगन नोटिस दिया है. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं संग बैठक की.

 

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा नेताओं ने विपक्षी सांसदों की आलोचना करना शुरू कर दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर तंच कसते हुए कहा, आप कम से कम संसद का अपमान न करें. देश के बारे में ऐसे विचार रखना दुर्भाग्य है. जब इंदिरा जी विदेश आई थीं तो उन्होंने देश के बारे में कुछ नहीं कहा था आप उनसे ही कुछ सीख लीजिए.

 

उन्होंने आगे कहा, निश्चित तौर से देश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से आगे बढ़ रहा है तभी भारत 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना. दुनिया ने भारत के नेतृत्व को माना है लेकिन कांग्रेस शायद ये मानने को तैयार नहीं है.