Hindi Newsportal

वडोदरा पुलिस ने शुभम मिश्रा को किया गिरफ्तार, वीडियो बनाकर कॉमेडियन को दी थी रेप की धमकी

0 318

गुजरात पुलिस ने 26 वर्षीय शुभम मिश्रा नामक एक शख्स को इंस्टाग्राम पर एक विवादित वीडियो अपलोड करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। दरअसल वडोदरा के रहने वाले इस शख्स ने स्टैंडअप कॉमेडियन को एक वीडियो के जरिए रेप की धमकी दी थी। इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुजरात पुलिस के प्रमुख को लिखा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत के बाद ही गुजरात पुलिस ने कदम उठाते हुए इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, वड़ोदरा के शुभम मिश्रा ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने अग्रिमा जोशुना नाम की एक स्टैंड अप कॉमेडियन को भद्दी गालियां दी और फिर बाद उसने रेप करने की धमकी दी।

दरअसल एक साल पहले जोशुना ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महराज की मूर्ति को लेकर एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो से शुभम को आपत्ति थी। इसके बाद शुभम ने अपनी आपत्ति भद्दे वीडियो के जरिए जाहिर की।

ये भी पढ़े: राजस्थान का राजनीतिक संकट LIVE: सचिन पायलट समेत सभी विधायकों के लिए खुले है पार्टी के दरवाज़े – रणदीप सिंह सुरजेवाला

वडोदरा सिटी पुलिस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। ‘वडोदरा सिटी पुलिस ने शुभम मिश्रा की ओर से सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए अपमानजनक, धमकी भरे वीडियो के संबंध में कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि हमने उसे हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।’

मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लीलता), 504 (सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) 505 (सार्वजनिक दुराचार के लिए जिम्मेदार बयान), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (एक महिला के अपमान का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि दो दिन पहले NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा को एक चिट्टी लिखी थी। उन्होंने वीडियो अपलोड करने वाले इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर शुभम मिश्रा के इस वीडियो के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश और शर्मिंदगी भी थी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram