Hindi Newsportal

लोकसभा सुरक्षा की चूक मामले में संसद में विपक्ष का हंगामा, TMC सांसद डेरेक ब्रा ओब्रायन हुए निलंबित

0 958
लोकसभा सुरक्षा की चूक मामले में विपक्ष का हंगामा, TMC सांसद डेरेक ब्रा ओब्रायन हुए निलंबित

 

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है। उनपर यह कार्रवाई नियम 256 के तहत की गई है। दरअसल, दोनों सदनों में विपक्ष संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावार है। इसी मुद्दे को लेकर TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी जमकर हंगामा किया। जिसके बाद TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।

 

राज्यसभा के सभापति के अनुसार, डेरेक ओ ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया, नारे लगाए और सदन की कार्रवाई को बाधित किया। बता दें कि सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर इससे पहले भी निलंबन की कार्रवाई हुई थी।

गौरतलब है कि, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी अपनी सीट से खड़े होकर बोल रहे थे। सभापति के लगातार अनुरोध के बाद भी जब वे शांत नहीं हुए तो सभापति धनखड़ ने कहा-मैं डेरेक ओ ब्रायन का नाम ले रहा हूं, मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन तुरंत सदन छोड़ दें। यह कहते हुए राज्यसभा के सभापति धनखड़ अचानक खड़े हो गए। उन्होंने कहा-आप क्या कर रहे हो ? मिस्टर ब्रायन आपने विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है। मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन तुरंत हाउस से बाहर चले जाएं।