Hindi Newsportal

लोकसभा में शाह-ओवैसी हुए आमने-सामने, शाह ने कहा ‘सुनने की आदत डालिये’

0 681

लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को अधिक ताकत देने वाला संशोधन बिल पेश हुआ, जिसको लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यपाल सिंह बिल पेश कर ही रहे थे कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीच में ही खड़े होकर बोलना शुरू कर दिया. उनके बोलने के दौरान ही गृह मंत्री भी खड़े हो गए और ओवैसी से कहा ‘सुनने की आदत डालिये ओवैसी साहब, ऐसे नहीं चलेगा.’

दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी पर बोलते हुए मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बीजेपी सांसद ने सत्यपाल सिंह ने कहा कि आतंकवाद इसलिए फल-फूल रहा है क्योंकि हम उसे राजनीतिक चश्मे से देखते हैं जबकि हमें उससे मिलकर लड़ना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि कहा कि हैदराबाद धमाकों में जब पुलिस ने कुछ अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले संदिग्धों को पकड़ा तो सीधे मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से कहा कि ऐसा मत कीजिए वरना आपकी नौकरी चली जाएगी, जिस पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई.

अमित शाह ने करारा जवाब देते हुए ओवैसी को बैठने के लिए मजबूर कर दिया.

ALSO READ: सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भेजा इस्तीफा, अमरिंदर ने कहा ‘सौंपे गए…

इसी दौरान ओवैसी बीच में अमित शाह को भी टोकने लगे. अमित शाह ने इसके तुंरत बाद कहा, ‘आपको सुनने की आदत डालनी होगी.’ गृह मंत्री ने कहा ‘जब कोई और बोलता है तो आप चुप रहकर सुनते हैं लेकिन जब सत्यपाल सिंह जी बोल रहे हैं तो आप लगातार बीच में बोल रहे हैं. आपको सुनने की आदत डालनी होगी.’

इसके बाद ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे डर लगता है. इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, ‘अगर आपके अंदर डर बैठा है तो हम क्या कर सकते है’.

अमित शाह ने सभी विपक्षी के नेताओं को कहा कि ‘जब आपका मौका आए तब बोलिए, किसी को डिस्टर्ब मत करिए.’