Hindi Newsportal

लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों संग PM मोदी ने मनाई दिवाली, अपने सम्बोधन में किये 3 आग्रह

0 401

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस बार भी जवानों के साथ दीपावली मना रहे है। इस बार राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे और उन्हें संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ चीफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं। गौरतलब है कि जब से पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद का पदभार संभाला है तब ही से वो हर साल जवानों ने साथ दिवाली मना रहे है।

बता दे 1971 की जंग का रुख तय करने वाली वो लड़ाई जैसलमेर के इसी रेगिस्‍तानी इलाके में हुई थी और भारतीय सैनिकों ने पाकिस्‍तानी टैंकों को तबाह किया था। बता दे ‘बॉर्डर’ फिल्‍म में यह लड़ाई दिखाई गई है जिसमे सिर्फ दो जवान हुए थे शहीद।

जानें उन्होंने सैनिकों से अपने सम्बोधन में कही कौनसी – कौनसी बातें।

आज दिवाली के मौके पर पीएम मोदी से सैनिकों से अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आज आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं, आपके लिए प्यार लेकर आया हूं, आशीष लेकर आया हूं. मैं आज उन वीर माताओं-बहनों और बच्चों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, उनके त्याग को नमन करता हूं, जिनके अपने सरहद पर हैं.”

ये भी पढ़े : आज पूरे देश में मनाई जा रही है दीपावली, जानें लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशिया देखता हूं, तो मुझे भी दोगुनी खुशी होती है.

पीएम मोदी ने किये 3 आग्रह।

सैनिकों के हौसलों का भी किया ज़िक्र।

पीएम मोदी ने बोला, “आपके इसी शौर्य को नमन करते हुये आज भारत के 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं. आज हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर गर्व है. उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है. दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है.”

उन्होंने कहा कि दुनिया का इतिहास हमें ये बताता है कि केवल वही राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, वही राष्ट्र आगे बढ़े हैं जिनके भीतर आक्रांताओं का मुकाबला करने की क्षमता थी

जवानों के लिए दीया जलाने की कर चुके अपील।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि वे दीपावली पर सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।’’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram